जोधपुर में एक युवक से सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को सोमवार दोपहर 3:00 बजे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक तीन आरोपी पकड़े गए हैं। शातिरो ने खुद को दिल्ली और जयपुर का होना बताया। पीड़ित ने जुलाई महीने में केस दर्ज कराया था। नागोरी गेट थाना अधिकारी शेफाली सांखला ने सोमवार शाम 4 बजे जानकारी दी।