बेमेतरा SP रामकृष्ण साहू अचानक रात को थाना नवागढ एवं चौकी मारो,संबलपुर पहुचे जहा थाना नवागढ एवं चौकी मारो, संबलपुर में अधिकारी/जवानों को डियुटी पर पाये मुस्तैद। डियुटी में तैनात अधिकारी/जवानों को किया नगद ईनाम से पुरस्कृत।हमेशा सतर्क व सुरक्षित डयूटी करने तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।