सुलतानपुर जिले के नटौली के इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को आल्हा गायक अनिल तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोल-मंजीरे की थाप पर आल्हा उदल की वीर गाथा और नैनागढ़ की लड़ाई की कहानी सुनकर श्रोताओं ने तालियों से स्वागत किया।गायक की जोशीली आवाज में वीर रस से भरी गाथाएं सुनकर बुजुर्गों को पुरानी यादें ताजा हो गईं। युवाओं ने भी इस पारंप