अंबाह के डायवर्सन रोड स्थित गुरुकृपा किराना स्टोर पर उधारी से मना करने पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर दी। दुकानदार बंटी पचौरी ने काउंटर के पीछे छिपकर जान बचाई। मौके से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।