शिप्रा नदी में गिरी कार हादसे मे कॉन्स्टेबल आरती पाल और उनकी कार का अब तक पता नहीं चला है। NDRF, SDERF, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के 130 सदस्य उन्हें तलाश रहे हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे बचाव दल फिर पानी में उतरा औऱ सर्चिग ऑपरेशन शुरू किया।उन्हें तलाशने में सोनार डिटेक्शन उपकरण की भी मदद ली जा रही है। उन्हेल थाने में पदस्थ आरती पाल अपनी कार से शनिवा