बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत ख़ैलार में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस को देखकर व्यक्ति तालाब में कूद गया था काफी देर तक जब व्यक्ति तालाब में नहीं मिला तो गोताखोरों की मदद से तालाब में व्यक्ति की तलाश की जाने लगी इसी बीच आस पडोस व अगल बगल मोहल्ले के कुछ अज्ञात लोगों ने पीडित परिवार की आड़ में लोगों को भडकाने लगे जिसपर पुलिस ने 150 अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज किया।