नर्मदापुरम में मीनाक्षी चौक पर 40 साल के मानसिक विक्षिप्त की सार्वजनिक पिटाई की गई। जिसका वीडियो गुरुवार शाम करीब 6 बजे सामने आया है घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। मारपीट के दौरान राह चलते लोगों ने भी मौके का फायदा उठाकर व्यक्ति को लात घुसे से पीटने लगे। पिटाई इतनी हुई कि व्यक्ति के कान के पास से खून बहने लगा। बावजूद उसे कुछ लगे पीटते रहे।