जिले में मूलभूत सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक लापरवाही से आमजन बेहाल हैं। पत्रकार कल्याण परिषद् और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि अपंजीकृत ठेकेदार और मिस्त्री धमकाकर मोटी रकम वसूलते हैं, वहीं पुलिस का रवैया भी असहयोगपूर्ण है। कई ग्राम पंचायतें अब तक बिजली से वंचित हैं ।