शनिवार 1:00 बजे रामनगर पुलिस ने घर से लापता दो किशोरयों को दस्तयाब करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के बारे में थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 16 वर्षीय दो सहेलियां जो कि कक्षा नवमी की छात्रा थी स्कूल से रेलवे स्टेशन मंचेरियल, तेलंगाना से दस्तयाब किया गया जिन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।