जिसमें कार्य योजना स्थल पर योजना सूचना पट्ट नहीं लगा था। सामग्रियों की गुणवत्ता प्राक्कलन के अनुरूप नहीं थी वही टाई बीम की ढलाई सफेद बालू से कर देने एवं बीम के नीचे ग्राउंड पर लेवल नहीं मिलाया गया एवं उसे बिना ठोस किए ही उसपर टाई बीम का निर्माण कर दिया गया है। जिससे भविष्य में यह निर्माण जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा।