रतलाम जिले की रावटी ग्राम पंचायत रावटी मे ग्राम मजरा कूड़ा का टापरा मे तालाब वाला नाला पर रपट निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रु की राशि देकर विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा द्वारा आज मंगलवार को 12:00 बजे के आसपास भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया लगभग 70 सालो से रहवासियो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।