रामानुजगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित मां महामाया मंदिर के समीप छठ घाट में आज से पितृ तर्पण प्रारंभ हुआ। बनारस के प्रसिद्ध अस्सी घाट की तर्ज महामाया मंदिर घाट पर कन्हर नदी के तट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और विधि-विधान से पितरों को तर्पण अर्पित किया। मान्यता है कि कन्हर नदी यहां उत्तर वाहिनी होकर बहती है, जिसे लोग गंगा के समान पवित्र म