कपासन में दोवनी नाला उफान पर, पुलिया पर 1 फीट पानी बह रहा, कपासन वाया देवरिया मार्ग बंद, पुलिस जाब्ता तैनात। कपासन क्षेत्र में तेज बारिश के बाद दोवनी का नाला उफान पर रहा । पुलिया पर एक फीट का बहाव होने से स्वयं डिप्टी एसपी हरजीलाल यादव ने मौके पर पहुंचकर आवागमन बंद करवाया। नाले पर उफान शनिवार दोपहर बाद 2 बजे तक जारी रहा। जिससे कपासन दोवनी मार्ग बंद रहा।