कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा द्वारा ICAR अटारी जबलपुर से वित्त पोषित तिलहन समूह अग्रिम पंक्ति फसल प्रदर्शन अंतर्गत जिले के तीनों विकास खंडों के 11 ग्रामों में किसान प्रशिक्षण एवं बीज सह आदान वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रम में तिल उत्पादक किसानों को उन्नत किस्म उन्नत रामा बीज, PSB एवं एजोस्पिरिलम कल्चर वितरित किए गए।