“अमरपुर में भिड़े PK और तेजस्वी समर्थक—एक-दूसरे को बताया लुटेरा!” अमरपुर विधानसभा चुनावी माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान प्रशांत किशोर की जैन स्वराज पार्टी और लालू-तेजस्वी खेमे की राजद पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे को खुलकर लुटेरा बताते हुए तीखे शब्दों में हमला बोला। आईए जानते हैं।