अरथूना थाना क्षेत्र के जोलाना चौकी अंतर्गत के संगेला गांव मे कुएँ पर सिचाई के लिए पानी सप्लाई कि मोटर चोरी के होने का मामला सामने आया हे। रविवार शाम 4:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रार्थी रतनलाल पिता गटु कटारा निवासी संगेला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अरथुना थाने में रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट के आधार पर अरथूना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हे।