राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत बसवारी गांव के निवासी बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। जबकि उक्त सड़क हादसे में मृतक युवक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया।