पहरा गांव निवासी शिवकुमार ने डीएम कार्यालय में शिकायत कर उसने आरोप लगाया कि उसकी कृषि भूमि पर गांव के ही व्यक्ति ने जबरन अवैध कब्जा कर लिया है। प्रार्थी अनुसूचित जाति से हैं और कमजोर स्थिति के कारण विरोधी हावी है। उन्होंने कई बार जमीन खाली करने की मांग की,लेकिन आरोपी ने धमकियां देते हुए जमीन पर कब्जा बनाए रखा।पीड़ित ने डीएम से कब्जा दिलाए जाने की मांग की है।