धर्मशाला टैक्सी चालकों में भारी रोष है, चालकों का कहना है कि नगर निगम अब उनसे प्रति टैक्सी 2500 रुपये शुल्क वसूलेगा, जो उनके लिए भारी बोझ है,उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले से ही रोज़गार मुश्किल हालात में है और अब इस तरह के अतिरिक्त शुल्क से गुजर-बसर करना नामुमकिन हो जाएगा।