बलरई क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। यहां नदी किनारे बसे ग्राम खदिया, कछपुरा, लुंगे की मड़ैया, सरामई, पूंछरी, घुरहा, जाखन, कीरतपुर और सिरसा की मड़ैया समेत कई गांवों में स्थिति चिंताजनक है। खेतों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया है। इससे तिल और बाजरे की फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं।