राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बिशनपुर विश्राम पचपेड़वा में शिक्षकों की कमी से जूझ रहीं इंटरमीडिएट की छात्राओं ने आक्रोश जताते हुए विद्यालय परिसर में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय के लिए पैदल मार्च शुरू कर दिया। विज्ञान विषय के शिक्षक न होने से छात्राओं का कहना है कि पाँच महीने बाद होने वाली बोर्ड परीक्षा में वे तैयारी नहीं कर पा रही हैं।