एक बार फिर पब्लिक एप की खबर का असर हुआ है।फरसगांव नगर के तालाब परिसर में ठेकेदार के द्वारा बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण करके रखा गया था।ऐसे में गणेश समितियां को गणेश विसर्जन करने में परेशानी होती।27 अगस्त को रेत के भंडार के संबंध में प्रमुखता से पब्लिक एप में खबर दिखाए गया।जिसके बाद शुक्रवार की सुबह 10 बजे तालाब परिसर में रेत के भंडार को एक किनारे किया गया।