रामगढ़ कस्बे का माहौल सोमवार को भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित जैन मंदिर में दिगंबर जैन समाज की ओर से क्षमावाणी पर्व बड़े धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था।दोपहर 1 बजे बाद जब समाजजन श्रीजी महाराज को चांदी के रथ में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई।