कलेक्टर नेहा मीना ने जिले के सभी गणेश जी विसर्जन स्थलों पर उपयुक्त आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के सभी संबंधित अधिकारियों को दिए थे निर्देश । आज झाबुआ में विसर्जन को लेकर व्यवस्था की बात की जाए तो झाबुआ की आनस नदी पर दो पोकरण बनाए गए, जिसमें विसर्जन के दौरान छोटे गणेश जी और गणेश जी गणेश जी का विसर्जन किये गए।