खैरा थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो आरोपी को गुरुवार की ददेर शाम 6:00 बजे गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के भछियार गाँव के मोहम्मद शाहबाज रैन पिता स्वर्गीय गुलाम रेन एबं खैरा गाँव के मोहम्मद कुर्बान मोहम्मद हमीद मियां को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार के दिन 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मेडिकल जांच