यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से सुजातगढ़, न. आशा, नादन, गुदाऊ, नया वास, चदवार, मालीपट्टी, भेसावर, उस्मानपुर, कबीरपुर, रामदास का पुरा, अलादीपुर, मडुआ, अन्ते की मढ़ेया सहित दर्जनों गांव प्रभावित हुए। हजारों बीघा बाजरा, दरदरी, तोरई, कासीफल, लोकी, भिंडी सहित कई फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गईं। कई किसानों के नलकूप भी पानी में डूब गए हैं।