जानकी नगर मुहल्ले में बिना पंजीकरण संचालित अस्पताल में गुरुवार को 2 नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अस्पताल संचालक और कर्मचारी पहले ही फरार हो गए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में ताला लगवा दिया है। शुक्रवार 8 बजे इंस्पेक्टर नगर ने बताया तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।