पाली थाना अंतर्गत ग्राम चाका से 17 वर्षीय नाबालिक लड़की के घर से बिना बताए कहीं चले जाने पर परिजनों ने सभी जगह ढूंढा लेकिन जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने मामले की सूचना पाली थाने में दी। जिस पर पाली थाने में अपराध क्रमांक 106/25 के तहत गुमसुदगी की दर्ज की गई है।मामले की विवेचना उप निरीक्षक रामस्वरूप संत थाना पाली द्वारा की जा रही है।