सतना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं-1 में देर रात महिला यात्री सो रही थी । एक चोर मौका देखकर महिला यात्री का सूटकेस लेकर फरार हो गया । महिला यात्री की नींद खुली तो सूटकेस गायब था । पीड़ित महिला यात्री GRP जाकर रिपोर्ट कर दी । जब GRP ने CCTV देखा तो चोरी की सीधी तस्वीर सामने आ गई । जो रविवार की सुबह 8 बजे से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है ।