कंपू स्थित ट्रैफिक थाने के पीछे अज्ञात युवक की दो दिन तक लाश पड़ी रही,किसी को भी इसकी कानों कान खबर नहीं हुई। जब लाश से बदबू फैलना शुरू हुई तब लोगों का ध्यान थाने के पीछे झाड़ियों में गया जहां एक युवक औंधे मुंह पड़ा हुआ था। फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि इस युवक की मौत कैसे हुई है और वह कौन है। पुलिस ने षड्यंत्र की आशंका के चलते युवक की लाश को पोस्टमार्टम भेजा