रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कालेवाला में भोपाल सिंह नाम के ग्रामीण के खेत से पेड़ काटकर चोरी करने वाले शाकिर नाम के चोर को हसनपुर मदनपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल इन चोरों का कटे हुए पेड़ से भरा पिकअप वाहन खेत में ही फंस गया था। जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।