गुरुवार सुबह 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के रघुकुल पेट्रोल पंप के सामने NH-43 पर दो स्कॉर्पियो वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। एक स्कॉर्पियो अंबिकापुर अस्पताल से मरीज को छुट्टी कराकर घर लौट रही थी। हादसे में कई लोग घायल हुए जिन्हें हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।