आज 26 जुलाई 3 बजे कृषि उप संचालक जवाहरलाल कास्दे ने बताया कि जिले के 40,538 किसानों ने 1.23 लाख हेक्टेयर में लगाई मूंग बेचने के लिए पंजीयन कराया है। खरीदी गई मूंग की कीमत 700 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें से 197 करोड़ का ईओपी जनरेट हुआ है और 138 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खातों में पहुंच चुका है।