एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के चंपावत कैंपस की समस्याओं के लिए छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि कैंपस तो बना दिया गया, लेकिन व्यवस्थाएं आज भी बदहाल है। फीस तो बढ़ा दी गई, लेकिन विभिन्न विषयों के प्राध्यापक नहीं है। बच्चों की पढ़ाई मुश्किल हो रही है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है।