अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान संजय गोयल कहा कि आगामी 22 सितंबर को महाराजा अग्रसैन स्कूल में महाराजा अग्रसैन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बार महाराजा अग्रसैन की जयंती पर शोभा यात्रा में अग्र समाज के बुजुर्ग स्तंभों को रथ पर बैठाया जाएगा। गौत्र वाइज 18 रथ तैयार किए जाएंगे। सभी रथ के साथ समाज के 50-50 अग्र बंधु रहेंगे।