बिक्रमगंज डिहरी पथ पर बिक्रमगंज रेलवे क्रौसिंग के पास रविवार की शाम 5 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, कार सवार उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत बैरिया थाना के भवन टोला सिताबदियार निवासी सत्येन्द्र नारायण पिता स्व. अवधेश नारायण जख्मी हो गये है। वे अपनी कार से डिहरी से बिक्रमगंज की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से जख्मी को........