गनोड़ा के समीप लोहारिया कस्बे मे जैन समाज के प्रयुषण महापर्व के तहत दशलक्षण महापर्व के बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे विशेष रथयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे कस्बे के धार्मिक श्रद्धालुओ का ताता लग गया।श्रीजी पालकी के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हैं और काफी धार्मिक श्रद्धालु इसमें नाचते गाते हुए इसका आनंद उठाते हैं यह यह रथ शोभायात्रा पारसनाथ जिनालय पहुंची।