ठियोग उपमंडल के घड़गेला गांव में सूरत राम का मकान इस समय गंभीर खतरे में आ गया है। बरसात के कारण मकान के आगे की जमीन खिसकने लगी है और दीवारों में दरारें आने लगी है। हालात इतने बिगड़ गए हैं की परिवार ने तिरपाल लगाकर लगाकर अस्थाई उपायों से घर को बचाने का प्रयास किया है। सूरत राम ने बताया की उनका परिवार कई पीढियां से वहां पर रह रहा है।