अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत अंतर्गत दो सड़कों जिसमें मनवारे से अब्बास चौक तक जाने वाली सड़क एवं रहरिया मोड से केमा मस्जिद जाने वाली सड़क का शिलान्यास अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने किया। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सड़क शिलान्यास के दौरान विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि ये सड़क 78 सालों से अधूरा पड़ा हुआ था,जो आज पूरा हुआ है।