डीडवाना में विधायक यूनुस खान के पहुंचने से पहले ही अधिकारियों द्वारा साइबर थाने का लोकार्पण कर दिया गया। विधायक ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई शौक भी नहीं है। यूनुस खान ने कहा कि उन्हें तो केवल विकास से मतलब है। इस दौरान 5 वर्षीय बच्ची ने साइबर थाने का लोकार्पण किया एवं थानाअधिकारी की सीट पर बैठी। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।