जवाई बांध लबालब हो चुका है केचमेंट एरिए से लगातार पानी की आवक जारी है। इसके कारण 61.25 फीट तक भराव क्षमता वाले बांध में शुक्रवार शाम 5:00 बजे तक 58.85 फिट तक पानी भर चुका है। अधिशासी अभियंता ने शनिवार सुबह 9:00 बजे जानकारी दी जवाई बांध को लेकर अलर्ट जारी किया।