हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में सोमवार शाम 5:00 बजे तक 300 क्यूसेक पानी की मात्रा कम हुई है। और पीछे गुल्लाचिका हैड पर 1300 क्यूसेक पानी बढ़ाया गया है, वही ओटू हैड पर पानी की स्थिति पहले की तरह यथावत चल रही है। हनुमानगढ़ की नाली बेड में 6000 क्यूसेकपानी प्रवाहित किया जा रहा है।