चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ विकासखंड के थेंग गांव स्थित चिनाप घाटी को पर्यटन विभाग ने चिनाप फूलों की घाटी को घोषित किया ट्रेक आफ द ईयर-2025,। पर्यटन अधिकारी चमोली अरविंद गौड ने बताया कि चिनाब घाटी में सुविधाएं विकसित करने को लेकर वन विभाग से भी वार्ता की गई है साथ ही सुविधायें विकसित करने को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है।