कोतवाली नगर क्षेत्र के,गोरा बाजार स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में,रविवार को अधीनस्थ कृषि सेवा संघ,उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी ने,कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ,सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई मारपीट के मामले में,उपद्रवियों की गिरफ्तारियां को लेकर प्रदर्शन किया है।और उन पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।जिस पर संघ के जिला अध्यक्ष ने बयान दिया है।