सगमा के तेजवा पहाड़ के प्रांगण में आयोजित नव दिवसीय में पांच कुंडीय श्री विष्णु रुद्र महायज्ञ बुधवार को मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन व भव्य कलश यात्रा के साथ शुभांरभ हो गया। यज्ञाचार्य प्रयागराज के संगम तट स्थित श्री चक्र माधव गदा माधव मंदिर के महंत अवधेश दास महाराज के नेतृत्व में आयोजित की गई है। यज्ञ मंडप से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।