नहटौर के गांव कासमपुर लेखराज में रविवार की सांय करीब चार बजे सैनी समाज की ओर से महाराजा शूरसेन जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां व अखाड़े आकर्षण का केंद्र रहें।इस मौके पर पूर्व प्रधान पप्पू सैनी, सावन सैनी, सोनू सैनी,सुभाष सैनी,भीम सैनी,खुशीराम, सुनील सैनी, फूल सैनी, अमर सिंह, चंद्रकांत सैनी,बुधराम आदि मौजूद रहे