जौरा बागचिनी थाना क्षेत्र के ग्राम चुन्नोनी करेरा में जाटव समाज के लोगों ने त्यागी समाज की भूमि पर किया अवैध कब्जा। जानकारी के अनुसार बता दे दिलीप त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने कुछ समय पहले ही इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया था लेकिन जाटव समाज के लोगों ने पुनः ट्रैक्टर चला कर दिया अवैध कब्जा थाने में आवेदन देकर की शिकायत।