नगर निगम की बकायादारों के खिलाफ गुरुवार को भी कारवाई जारी रही। नगर निगम की राजस्व टीम ने कई दुकानों में पहुंचकर तालाबंदी की कारवाई की। नगर निगम की कारवाई से हड़कंप मच गया है। नगर निगम की राजस्व टीम ने गुरुवार को गुड़ाई बाजार पहुंचकर दो बड़े बकायदारों की दुकानें सीज कर दी। इस दौरान दुकानदारों ने आपत्ति भी दर्ज की लेकिन टीम ने एक नहीं सुनी। टीम का साफ कहना था