गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे लाठी के समाजसेवी विक्रम पवार ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि लोटा गांव में पानी भर रही हसीना का पैर फिसल गया जिसे वह टैंक में डूब गई सीखने चलाने की आवाज सुनने के बाद उसके मामा की बेटी फारुना टांके में कूद गई जिसे दोनों ही बहनों की दर्दनाक मौत हो गई लाठी अस्पताल में दोनों का पीएम हुआ और सब परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।