बुधवार देर शाम तकरीबन 9 बजे पत्रकार प्रदीप कुमार शुक्ल थाने के पास धानेपुर विश्वंभर पुर मार्ग पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बैठे थे। इसी दौरान एक कोबरा सांप आया और बाइक मे घुस गया काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। पहले लोगों ने प्रयास किया उसके बाद बाइक मिस्त्री बुलाया गया। बाइक की गददी पैनल और फिर आगे हेड लाइट का वाइजर खोला गया तब कोबरा सांप निकल कर भाग गया।